Last modified on 3 अक्टूबर 2018, at 17:39

आज आख़िरी दिन है. / जंगवीर स‍िंंह 'राकेश'

Jangveer Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:39, 3 अक्टूबर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जंगवीर स‍िंंह 'राकेश' |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आज आख़िरी दिन है, आज की रात आख़िरी है
सर्द हिमालय - सी बैरन, मेरी पीड़ा खड़ी है

तुम अपने हृदय-बागानों को खुशरंग सुबह देना प्रिये
तुम मेरी धुमिल इन यादों को इक रोज़ मिटा देना प्रिये
मैं तम का झुट-मुट साया हूँ तुम आने वाली उषा हो
जीवन की ठहरी राहों को इक नया मोड़ देना प्रिये

मैं पढ़ सकता हूँ, तुम्हारी आँखें, ये चेहरा, तुम्हारे भाव,
ठिठके, सहमे इन अधरों पर शाएद कोई बात आख़िरी है

कह दो!
आज आख़िरी दिन है आज की रात आख़िरी है।