भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
विकल्प कोई नहीं जिंदगी अधूरी है / शैलेश ज़ैदी
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:46, 27 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शैलेश ज़ैदी |संग्रह=कोयले दहकते हैं / शैलेश ज़ैदी }} [[Category...)
विकल्प कोई नहीं जिंदगी अधूरी है।
मिली है जो भी मुझे रोशनी अधूरी है।।
न हो अगर मेरे शेरों में आंसुओं की नमी।
यकीन कर लो मेरी शायरी अधूरी है।
मैं लिख रहा हूँ जिसे मुद्दतों से आपके साथ।
न जाने क्यों वो कहानी अभी अधूरी है।।
नदी न गुज़रे जो टकराके पत्थरों से कभी।
बहाव कहता है उसका, नदी अधूरी है।।
जो दो दिलों को न दे पाये एक सी गर्मी।
किरन वो कैसी भी हो प्यार की, अधूरी है।।
खुशी से हंस भी सकूंगा न मैं कभी यारो।
बगैर उसके मेरी हर खुशी अधूरी है।।