Last modified on 22 अक्टूबर 2018, at 18:56

झुर्रियाँ / स्वप्निल श्रीवास्तव

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:56, 22 अक्टूबर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वप्निल श्रीवास्तव |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इस बूढ़ी औरत की झुर्रियाँ
बहुत ख़ूबसूरत हैं
जैसे किसी चित्रकार ने उसे अदम्य
कलात्मकता के साथ रचा हो

बोलती हैं उस की आँखें
कुछ कहते समय लय में
हिलते है होठ
उसकी आवाज़ में खनक और मिठास है
कोई सुन ले तो भूल न पाए

अपने जमाने में सुघड़ रही होगी
यह औरत
आप पूछ सकते हैं कि कैसे मैं
इस औरत के बारे में इतना
जानता हूँ

मित्रो, यह औरत हमारी माँ है