भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो है होने वाला / सुधांशु उपाध्याय

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:08, 23 अक्टूबर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधांशु उपाध्याय |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आधी दुनिया
काजल पीती
आधी पिए उजाला
उस मंजर को
देख रहा हूँ जो है होने वाला

खिड़की तोड़
नया अब सूरज
भीतर आएगा
बादल बंजर धरती पर आ
नदी बिछाएगा
रामरती ने घर के बाहर
बायाँ पाँव निकाला

उँगली होंठों पर
रखने से बातें नहीं रुकेंगी
लोहे की छत होगी परबरसातें नहीं रुकेंगी
पाजेबों के दिन पूरे होते
अब बोलेगा छाला

आवाज़ों के
भीतर से
अब चुप्पी बोलेगी
हवा उसे छूकर के
बासन्ती हो लेगी
दरवाज़े से आँख
चुराकर भाग रहा है ताला

बहता हुआ
पसीना
यह पहचान बनाएगा
आँखों में
नमकीन नदी का पानी आएगा
रामरती की लड़की ने है
सूरज नया उछाला