भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अजेय / हरिवंशराय बच्चन

Kavita Kosh से
Tusharmj (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 00:29, 29 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंशराय बच्चन }} अजेय तू अभी बना! न मंजीलें मिलीं कभ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


अजेय तू अभी बना!


न मंजीलें मिलीं कभी,

न मुश्किलें हिली कभीं,

मगर क़दम थमें नहीं,

क़रार-क़ौल जो ठना।

अजेय तू अभी बना।


सफल न एक चाह भी,

सुनी न एक आह भी,

मगर नयन भुला सके

कभी न स्‍वप्‍न देखना।

अजेय तू अभी बना!


अतीत याद है तुझे,

कठिन विषाद है तुझे,

मगर भविष्‍य से रूका

न अँखमुदौल खेलना।

अजेय तू अभी बना!


सुरा समाप्‍त हो चुकी,

सुपात्र-माल खो चुकी,

मगर मिटी, हटी, दबी

कभी न प्‍यास-वासना।

अजेय तू अभी बना!


पहाड़ टूटकर अभी गिरा,

प्रलय पयोद भी घिरा,

मनुष्‍य है कि देव है

कि मेरुदंड है तना!

अजेय तू अभी बना!