भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्वर्णकाल / आर्थर रैम्बो / मदन पाल सिंह

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:21, 10 नवम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आर्थर रैम्बो |अनुवादक=मदन पाल सिं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

और तब एक दिव्य आवाज़
हो क्षुब्ध उठने लगी मेरे बारे में
विरोध का स्वर लेकर :

और ये हज़ारों प्रश्न-संशय
एक-दूसरे में उलझे, रक्तबीज की तरह गुणित
नहीं पहुँचा पाऍंगे किसी अन्तिम परिणाम पर
सिवाय उन्माद, चिन्ता और व्यग्रता के पाताल में ।

पहचानो यह चक्र
इतना सुखद, इतना आसान
यह तो है एक लहर, पेड़-पौधे
और यह हैं तेरा परिवार !…इत्यादि …

फिर से गाने लगी वह
इतना आनन्द-भरा और बहुत सुगम !
और साक्षात्,स्पष्ट –
– मैं गाने लगा उसके साथ –

पहचानो यह घटनाचक्र
इतना सुखद, इतना आसान
यह तो है एक लहर, पेड़-पौधे
और यह हैं तेरा परिवार !…आदि …

और तब एक दिव्य आवाज़
हो क्षुब्ध उठने लगी मेरे बारे में
विरोध का स्वर लेकर :

तभी उसका स्वर समा गया
श्वॉंसों के अन्तर में
जर्मन लहज़े-सा कड़क उसका स्वर
पर उत्साह और जीवन दीप्ति से भरा :

कपट-भरी, शातिर है दुनिया
और यदि यह तुम्हें डालता है अचरज में
जीओ और झोंक दो अपने गहरे दुःख-दर्द अग्नि में ।

ओ मनमोहक महल,
कितना साफ़ है तुम्हारा जीवन !
कितना समय बीता तुम अवस्थित हो
हमारे पूर्वज, भाई-बन्धुओं का शाही प्रताप लिए !… आदि …

मैं भी गाता हूँ :
असंख्य आत्माओ !
स्वर-नाद जो बिलकुल दिखे नहीं, घुमड़ रहे हैं अन्तर में
घेर लो मुझे
अपनी दिव्य, पवित्र आभा में …इत्यादि …

मूल फ़्रांसीसी भाषा से अनुवाद : मदन पाल सिंह