भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देह का संगीत / सुरेन्द्र स्निग्ध
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:33, 13 जनवरी 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेन्द्र स्निग्ध |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बहुत अलौकिक है
तुम्हारी देह का संगीत
मेरी टूटती-उखड़ती साँसों को
एक बार फिर
सँवारा है तुमने
अपनी गर्म साँसों से तुमने
लगा दी हैं इसमें
जगह-जगह मज़बूत गाँठें
तुम्हारे उन्नत उरोजों ने
मेरी कमज़ोर छाती में
भर दी है नई ऊष्मा
तुम्हारी देह के संगीत ने
रच दी है मेरे जीवन में
नई-नई सिम्फ़नी
इसी संगीत के सहारे
मैं जीने लगा हूँ
फिर-फिर नई ज़िन्दगी ।