भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फूल पत्थर में खिला देता है / हस्तीमल 'हस्ती'
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:15, 25 जनवरी 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हस्तीमल 'हस्ती' |संग्रह=प्यार का...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
फूल पत्थर में खिला देता है
यूँ भी वो अपना पता देता है
ह़कबयानी की सज़ा देता है
मेरा क़द और बढ़ा देता है
अपने रस्ते से भटक जाता है
वो मुझे जब भी भुला देता है
मुझमें पा लेने का जज़्बा है अगर
क्यों ये सोचूँ कोई क्या देता है
उसने बख़्शी है बड़ाई जबसे
वो मुझे ग़म भी बड़ा देता है