भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बारहा ख़ुद को आज़माते / हस्तीमल 'हस्ती'
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:01, 26 जनवरी 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हस्तीमल 'हस्ती' |संग्रह=प्यार का...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बारहा ख़ुद को आज़माते हैं
तब कहीं जा के जगमगाते हैं
बोझ जब मैं उतार देता हूँ
तब मेरे पाँव लड़खड़ाते हैं
शक़्ल हमने जिन्हें अता की है
वे हमें आईना दिखाते हैं
सुख परेशां है ये सुना जबसे
हम तो दुख को भी गुनगुनाते हैं
देखकर हर घड़ी उदास हमें
लम्हे खुशियों के लौट जाते हैं
तीरगी तो रहेगी ही ऐ दोस्त
वे कहां मेरे घर पे आते हैं