भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम मुस्काई / वाल्टर सेवेज लैंडर / तरुण त्रिपाठी
Kavita Kosh से
Jangveer Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:37, 31 जनवरी 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वाल्टर सेवेज लैंडर |अनुवादक=तरुण...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तुम मुस्काई, तुम बोली, और मैंने भरोसा कर लिया,
हर शब्द और हर मुस्कान पर धोखा खाया.
दूसरा कोई अब कुछ उम्मीद नहीं रखेगा;
ना ही मैं रखूं, जो उम्मीद पहले रख आया:
पर इस अंतिम इच्छा को व्यर्थ नहीं होने दो
फिर धोखा दो मुझे, फिर धोखा दो!