भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कैनवास, रंग और जीवन / मुन्नी गुप्ता
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:10, 5 फ़रवरी 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुन्नी गुप्ता |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
समन्दर ने
चिड़िया की हथेली में
तूलिका थमा दी ।
और, गहरे विश्वास से कहा —
रचो, अपने भीतर के आकाश को,
अपने मन के कैनवास पर ।
झाँको,
अपने भीतर की अतल गहराई में
औ’ उतरो गहरे, भीतर और गहरे ।
खींच लाओ उस रंग को,
जो तुम्हारी तूलिका पर चढ़ जाए ।
इस तरह
कैनवास पर रचा जा चुका था
एक जीवन ।