भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अन्तर्दाह / पृष्ठ 36 / रामेश्वर नाथ मिश्र 'अनुरोध'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ४ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:26, 13 फ़रवरी 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर नाथ मिश्र 'अनुरोध' |अनुव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मेरे गीले गालों पर
फूटे पल्लव की लाली
जीवन-पथ चमक रहा हो
दुबकी हो रजनी काली ।।१७६।।
 
जीवन सरिता बहती है
दुख-सुख जिस के दो तट हैं
वेदना लहरियाँ जिस की
आवर्त्त विरह - झंझट हैं ।।१७७।।

दुख ही है सत्य जगत में
सुख है केवल कुछ दिन का
सुख-दुख के चक्र निरन्तर
चलते, स्थिर सुख किनका ? ।।१७८।।

इस क्षणभंगुर जीवन में
दुख ही है सत्य चिरंतन
ओ मेरे उर के वैभव
तेरा शत-शत अभिनंदन ।।१७९।।

दुर्दांत विरह का कटु फल
लटका है क्षणिक भुवन में
आनंद कहाँ मिल सकता
इस छोटे से जीवन में ? ।।१८०।।