भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ताला / संजय शाण्डिल्य
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:34, 17 फ़रवरी 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संजय शाण्डिल्य |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कितना परेशान करता है यह ताला
जब बन्द करो
बन्द नहीं होगा
खोलो हड़बड़ी में
खुलेगा नहीं
पसीना छुड़ा देगा सबके सामने
एकदम बच्चा हो गया है यह ताला
कभी अकारण अनछुए ही
खुल जाएगा ऐसे
साफ़ हुआ हो जैसे
कोई जाला...मन का काला !