भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पल / जीवनानंद दास / मीता दास

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:35, 3 मार्च 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जीवनानंद दास |अनुवादक=मीता दास |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आसमान पर छिटकी हुई है चान्दनी... और जँगल के पथ पर है
चीता बाघ की देह गन्ध; और मेरा हृदय हो जैसे एक हिरण;
रात की इस नीरवता में मैं यह किस ओर चल रहा हूँ !
रुपहले पत्तों की छाया पड़ रही है मेरी देह पर,
कहीं भी और कोई हिरण नहीं मेरे सिवाय,
जितनी भी दूरी तय करता हूँ दिखता है मुझे सिर्फ़
हँसिये-सा टेढ़ा चाँद
आख़िरकार लगता है जैसे सुनहले हिरणों ने
सारी फ़सल काट ली हो;
तत्पश्चात धीरे-धीरे चान्द डूब रहा हो जैसे
शत-शत मृगों की आँखों में नीन्द की भाँति अन्धकार।