भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बाद में उस रात/ वार्सन शियर / राजेश चन्द्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:42, 4 मार्च 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वार्सन शियर |अनुवादक=राजेश चन्द्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बाद में उस रात
एक एटलस को मैंने अपनी गोद में रखा
अपनी उँगलियां फिराईं
दुनिया के तमाम कूल-किनारों तक
और फुसफुसा कर पूछा
कहाँ-कहाँ पर दर्द होता है?
उसने जवाब दिया
हर जगह
हर जगह
हर जगह ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र