भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जितना भुलाना चाहें भुलाया न जायेगा / दरवेश भारती

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:12, 8 मार्च 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दरवेश भारती |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जितना भुलाना चाहें भुलाया न जायेगा
दिल से किसी की याद का साया न जायेगा

वो बेवफ़ाइयों की करें कोशिशें हज़ार
दामन वफ़ा का उनसे छुड़ाया न जायेगा

आसां है तंज़ करना किसी पर, मगर ये तंज़
करता है ज़ख़्म कितने बताया न जायेगा

जो भी हुआ सही कि ग़लत अपने दरमियाँ
उसको किताबे-दिल से मिटाया न जायेगा

मानो भी, दे दो अपनी परेशानियाँ तमाम
बारे-गिरां ये तुमसे उठाया न जायेगा

कोई भी क़ौम के तईं हो बेवफ़ा, मगर
इल्ज़ाम तो किसी पर लगाया न जायेगा

'दरवेश' अपनी ज़ात में सिमटे मिले सभी
हरगिज़ किसी से हाथ मिलाया न जायेगा