भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमें तुम न यों आजमाया करो / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ४ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:42, 11 मार्च 2019 का अवतरण
हमें तुम न यूँ आज़माया करो।
कभी प्यार भी तो जताया करो॥
करो मेरी यादों से ग़र दोस्ती
अकेले ना आँसू बहाया करो॥
बड़ा खूबसूरत ये एहसास है
सदा प्यार दिल में बसाया करो॥
किसी राह में हो अँधेरा नहीं
कोई ऐसा दीपक जलाया करो॥
न देखो निगाहों में नफरत लिए
जरा प्यार से भी बुलाया करो॥
ये तनहाइयाँ कुछ बुरी तो नहीं
गुलिस्तां इन्हीं से सजाया करो॥
किया जो किसी से है वादा कभी
उसे मूल्य पर हर निभाया करो॥