भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माझी नैया पार लगाना / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ४ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:13, 12 मार्च 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मांझी नैया पार लगाना।
बहुत दूर है मुझको जाना॥
उमड़ रही हैं लहरें प्यासी
साथी इनसे नाव बचाना॥
लगा डराने अँधियारा है
आशा का एक दीप जलाना॥
शाश्वत मृत्यु बाँह फैलाती
लेकिन इनसे क्या घबराना॥
कर्म मात्र है हाथ हमारे
फल क्या होगा किसने जाना॥
घेर रहीं कौरव सेनाएँ
धर्म पड़ेगा पुनः बचाना॥
मीरजाफ़रों की नगरी है
इनसे बच कर कदम बढ़ाना॥