Last modified on 14 मार्च 2019, at 14:35

मुहब्बत की निशानी को कुचल कर / समीर परिमल

सशुल्क योगदानकर्ता ४ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:35, 14 मार्च 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=समीर परिमल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGha...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुहब्बत की निशानी को कुचल कर
वो ख़ुश हैं इक कहानी को कुचल कर

ये दहशत की जो आँधी चल रही है
रुकेगी ज़िन्दगानी को कुचल कर

करेंगे शुद्ध गंगा को लहू से
सभी आँखों के पानी को कुचल कर

भला क्या झूठ काबिज हो सकेगा
हमारी सचबयानी को कुचल कर

क़लम की धार पैनी हो रही है
तुम्हारी बदगुमानी को कुचल कर