भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मचलती है बाहों में सरिता की धारा / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ४ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:33, 18 मार्च 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=शाम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मचलती है बाहों में सरिता की धारा
मैं साथी हूँ उस का उसी का किनारा

विषम ग्रीष्म में शुष्क जब धार होती
दिया साथ है जब भी उस ने पुकारा

उमगती है बरसात या मनचली यह
उतरता है हम पर ही तो क्रोध सारा

सदा रोष के पात्र अपने ही होते
हैं अपने ही तो बढ़ के देते सहारा

वो बाहों में है मेरी जब टूट गिरती
नहीं तुमने देखा कभी वह नजारा