भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पीर धूल संघर्षण देना / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ४ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:43, 18 मार्च 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=शाम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
पीर-धूल संघर्षण देना
प्राणों का नित अर्पण देना
अलग न कोई करने पाये
ऐसा मुग्ध समर्पण देना
जीवन में उत्साह जगाते
स्वप्नों का संकर्षण देना
मुग्ध रहूँ स्तब्ध न होऊँ
वह अद्भुत आकर्षण देना
अपना अक्स देख मैं पाऊँ
मुझ को ऐसा दर्पण देना