भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शीर्षकहीन / ल्युदमीला हिरसोन्स्कया / राजेश चन्द्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:15, 20 मार्च 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ल्युदमीला हिरसोन्स्कया |अनुवादक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जब एक देश —
कुल मिलाकर — ठीक-ठाक लोगों का
बन जाता है —
धीरे-धीरे — फ़ासीवादी,
तो ये ठीक-ठाक लोग
इस परिवर्तन को
पकड़ नहीं पाते एकबारगी ।
वैसे ही जैसे कोई ऐसा आदमी
जिसे हम अच्छी तरह से जानते हैं
चला जाता है, हमारे अगल-बगल से,
उम्र बढ़ने की किसी अदृश्य प्रक्रिया से
गुज़रते हुए ।
अलक्षित रूप से, नई झुर्रियाँ
फाँक-दर-फाँक काटती रहती हैं त्वचा को,
पैदा करती हुई ख़ौफ़ गहरा ।
अच्छे लोग सिर झुकाते हैं,
जब वे होते हैं आमने-सामने एक दूसरे के,
वे प्रयास करते हैं विनत रखने का
अधिक से अधिक अपनी आँखों को,
इतना कि उन्हें उठाना
अन्ततः एक अमानवीय चेष्टा बन जाती है ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र