भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिस गली में हमारी निगाहें मिलीं / उमेश कुमार राठी

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:24, 12 अप्रैल 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उमेश कुमार राठी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिस गली में हमारी निगाहें मिलीं
बेकली मिट गयी जब दुआयें मिलीं
प्यार उपहार हासिल हुआ इश्क़ में
साथ में ढेर सारी अदायें मिलीं

हम खड़े हैं अभी तक उसी मोड़ पर
तुम गये थे जहाँ पर हमें छोड़कर
राह अनजान है प्यार नादान है
किस जगह खो गये प्रीत को जोड़कर
प्रेम पथ प्रीत का याद कर लो प्रिये
जिस डगर में जिगर को सदायें मिलीं

प्रेम सत्संग है जीव का अंग है
मोह का रंग है मोद का संग है
इस हृदय में पला हर कमल दल खिला
प्रेम के रूप से सृष्टि भी दंग है
बौर जब छा गया आम के पेड़ पर
कूकती कोकिला को घटायें मिलीं

मेघ की वृष्टि में राग मल्हार है
गेह की दृष्टि में जाग मनुहार है
प्रेम पूरक रही नेह की भूमिका
देह की पृष्ठ में त्याग उपकार है
छाँव सत्कार है मीत मधु प्रीत में
तप्त तन को मलय गिरि हवायें मिलीं