भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जनतंत्र-आस्था / महेन्द्र भटनागर

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:46, 6 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेन्द्र भटनागर |संग्रह=संकल्प / महेन्द्र भटनागर }}जनत...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जनतंत्र के उद्घोष से गुंजित दिशाएँ !


आज जन-जन अंग शासन का,

बढ़ गया है मोल जीवन का,

स्वाधीनता के प्रति समर्पित भावनाएँ !


अब नहीं तम सर उठाएगा,

ज्याति से नभ जगमगाएगा,

उद्देश्य-प्रेरित दृढ़ हमारी धारणाएँ ।


मूक होगी रागिनी दुख की,

मूर्त होगी कामना सुख की,

अब दूर होंगी हर तरह की विषमताएँ !