भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नाला जब गर्मकार होता है / मीर तक़ी 'मीर'
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:19, 6 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मीर तक़ी 'मीर' }}नाला जब गर्मकार होता है <br> दिल कलेजे के प...)
नाला जब गर्मकार होता है
दिल कलेजे के पार होता है
सब मज़े दरकिनार आलम के
यार जब हमकिनार होता है
जब्र है, क़ह्र है, क़यामत है
दिल जो बेइख़तियार होता है