भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खिड़की / कविता कानन / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:25, 6 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=कवि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खिड़की
मेरे कमरे की
खुलती है
पूर्व की ओर
जहाँ बहती है
मंथर गति से
मीठी नदी
कलकल क़रतीं हुई
भरती है मन मे
अद्भुत शीतलता ।
खिड़की
जिससे दिखता है
दूर तक फैला
अनन्त आकाश
दूर पर फैले खेत
हवा के झोंकों से
झूमती फसलें
गुनगुन क़रतीं हवा
कह जाती है कानों में
उन्मुक्त बनो
मेरी तरह
मन के अंधेरे कोने में
खोल लो
एक खिड़की
जो दिखाती रहे
संसार का सौंदर्य
जिससे होकर
बाहर की हवा
आ सके
भीतर...।