भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यही वर दो / कविता कानन / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:31, 6 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=कवि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मिलन यामिनी की
मादक बेला में
उठाते हुए
नववधू का घूँघट
पति ने कहा -
प्रिये , तुम्हे पाकर मैं
बहुत प्रसन्न हूँ ।
कुछ भी माँग लो
तुम्हारे लिये
आज कुछ भी नहीं है
अदेय ।
पत्नी ने हाथ
जोड़ कर कहा -
मेरे देव ।
यदि देना है तो
यही वर दो
छोटा सा
सुखों भरा घर दो ।
वादा करो कि
अभी नहीं
कम से कम
दो वर्ष बाद
मेरी इस माँग को
तुम रखना याद
एक या दो
बच्चों की
मीठी किलकारी से
कर देना घर आँगन
आबाद ।
नहीं चाहिये मुझे
बच्चों की कतार
तभी पा सकोगे
तुम मेरा
पूर्ण समर्पण
मेरा प्यार।