भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नींद-५ : जागो मेरे साथ / सुरेन्द्र स्निग्ध
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:00, 6 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेन्द्र स्निग्ध |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कोई टेलीफोन बूथ
अभी नहीं है जगा
बगल के गेस्ट हाउस का
बन्द पड़ा है गेट
बस स्टैण्ड के बगल का
सोया है बाज़ार ।
खुले हैं रिक्शेवाले
खुला है गन्तव्य
गन्तव्य का नहीं है
पता
कहाँ जाऊँ ?
इस रिक्शे में
सोया पड़ा है
सारा शहर ।
जागो कि
जगे अहसास
प्रेमिका के
गर्म आग़ोश का ।