भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मृगतृष्णा / कविता कानन / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:43, 6 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=कवि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तृष्णा मन की हो
या तन की
धन वैभव की
या जीवन की
सदैव
दुखदायिनी ।
न बुझे तो रहे सताती
भीषण अतृप्ति
बून्द भर पानी
कभी न मिटने वाली
कहानी ।
दूर पर दिखती
पानी की धारा
नहीं मिलता किनारा
पा कर भी
और पाने की
अदम्य लालसा
कहाँ मिलता है
वह मृग जल
जो संतृप्त करे
मन की मृगतृष्णा को।
मिलती है
अतृप्ति
कभी न बुझने वाली
सतत प्यास....