भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दो षटपदियां / रणजीत
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:52, 16 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रणजीत |अनुवादक= |संग्रह=बिगड़ती ह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
टेक टेक कर घुटने एक एक के आगे
फैला फैला हाथ निवेश विदेशी माँगे
आवभगत में देशभक्ति सब गिरवी रख कर
हर उपक्रम में वि-निवेश के गोले दागे
स्वागत में सब झाड़ दी स्वाभिमान की गर्द
अटल देश को दे दिया घुटनों का यह दर्द।
एक एक कर खोले घर के सब दरवाजे
कोई आये लश्कर लेकर और बिराजे
करे मुक्त व्यापार देश को खुलकर लूटे
जब तक चाहे राज करे, जब चाहे रूठे
बस तुमको देता जाए वेतन और भत्ते
कोठी, कामिनियाँ और कपड़ लत्ते।