भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कहना भी बदलना है / रणजीत
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:20, 16 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रणजीत |अनुवादक= |संग्रह=बिगड़ती ह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
परेशान मत हो
पानी पी और सो
क्यों जान जलाता है
जो होता है सो हो
यह कैसे हो सकता?
उठ जा अपना मुँह धो
आँखें खोल के देख
तन्द्रा में मत खो
सब सामने आ जाये
भला बुरा है जो
भले न लड़ उससे
बद को बद कह तो
कहना भी बदलना है
उससे फटती है पौ।