भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अगर आपको / रणजीत

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:07, 18 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रणजीत |अनुवादक= |संग्रह=बिगड़ती ह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अगर आपको
इफरात में आये हुए फलों के
सड़ने की चिन्ता है
अगर आपको बुरा लगता है
मॉल से बिना भाव जांचे बेजरूरी चीज़ें
थोक में खरीदा जाना
समझ लीजिए कि आप बूढ़े हो गये हैं
अगर आपको
परेशान करती है
बेटी-दामाद की थाली में
बढ़ती हुई और कूड़े में फेेंकी जा रही जूठन
अगर आपको उनकी शोबाजी और अपव्यय
अखरता है
तो समझ लीजिए कि आप बूढ़े हो गये हैं
और कॉरपोरेट जगत के
युवाओं को समझने में असमर्थ हैं।