भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चार्वाक का यही है कहना / रणजीत

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:09, 18 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रणजीत |अनुवादक= |संग्रह=बिगड़ती ह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब तक जीओ, सुख से जी लो
ॠण लेकर मीठा रस पी लो।
स्वस्थ रहो, नीरोग रहो
करते सारे भोग रहो।
मरने तक ही यह जीवन है
पुनर्जन्म तो निरा वहम है।
इसे अर्थ दो, मूल्य मान दो
स्वर्ग-नरक हैं यहीं जान लो।
औरों को भी सुविधा-सुख दो
तुक-विहीन जीवन को तुक दो।
सबको अपने जैसा जानो
पृथ्वी पर सबका हक़ मानो।
चार्वाक का यही है कहना
जब तक रहना खुश-खुश रहना।