भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
साज़िश / विश्वासी एक्का
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:47, 19 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विश्वासी एक्का |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
शेर
समूह में
शिकार करते हैं ।
नीलगायो !
तुम्हें भी समूह में रहना होगा
अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए ।
नदी का नीला जल
आकर्षित करता है तुम्हें
अपने किनारों पर उगा कर घास
बहकाता है तुम्हें ।
शामिल है वह भी शेरों की साज़िश में
सम्भलना
पानी पीने से पहले
देख लेना चारो ओर
कहीं शेर तुम्हारी घात में तो नहीं ।