भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझको पुकारती हुई पुकार खो रही है / कर्मानंद आर्य

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:58, 20 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कर्मानंद आर्य |अनुवादक= |संग्रह=ड...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

विवेकानंद हास्पिटल के एक कमरे में मृत्यु से जूझते अपने पिता से

इन दिनों
देर तक चुप रहने का मन कर रहा है
एकांत नहीं मिल रहा है
तुम कम बोल रहे हो
यही बात तुम्हारी बुरी लगती है
जानता हूँ
दुःख में बोलना कम कर लेते हैं लोग

रोये तो तुम कभी नहीं
न रोने को कहा

डॉक्टर कहता है दवाई असर नहीं कर रही
इसलिए
धीरे धीरे जा रही है तुम्हारी आवाज
पर जानता हूँ
डॉक्टर झूठ बोल रहा है

अब तुम सुनना चाहते हो
इसलिए बोलना कम कर दिया है