भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिन में घास चमक रही थी / नरेन्द्र जैन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:13, 29 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र जैन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
दिन में
घास चमक रही थी
अब रात
तारे चमकते हैं
तारों के पार
वह सवेरा
जो अभी अन्धेरा है
अन्धेरे के पार
वह सूरज
जो अभी दौड़ता
ललमुँहा बच्चा है
बच्चे के पार
वह
इच्छा
जो
बुलबुल के पँखों में
उड़ान भर
रही है