भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तेरा ख़यालो-ख़्वाब सुहाना लगा मुझे / कुमार नयन

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:34, 3 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार नयन |अनुवादक= |संग्रह=दयारे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तेरा ख़यालो-ख़्वाब सुहाना लगा मुझे
हालांकि तू बहुत ही पुराना लगा मुझे।

इतने थे जब करीब तो फिर क्यों मिरे रफ़ीक़
तुमको तलाशने में ज़माना लगा मुझे।

तेरी मुखालिफत का हौ अंजाम सब पता
पीछे नहीं हटूंगा निशाना लगा मुझे।

इक घर में रह के मुझसे नहीं मिलना आपका
घर से निकालने का बहाना लगा मुझे।

हर सू यहां पे दर्द के ही फूल हैं खिले
रुकने का इसलिए ये ठिकाना लगा मुझे।

मेरी सलामती की दुआ दुश्मनों ने की
सचमुच ये उनका मुझको हराना लगा मुझे।