भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ब्यूनस आयरस / होर्खे लुइस बोर्खेस / अनिल जनविजय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:02, 10 जून 2019 का अवतरण
कभी मैं तुम्हें ढूँढ़ रहा था बेहद, ओ मेरी खुशी !
वहाँ, खेतों और मैदानों पर जहाँ उतरती है शाम,
जहाँ खड़े हैं सर्द देवदार और लहराती है जुही
लौहबाड़ के पार उस बाग़ में सोए हुए सरेआम ।
तू पलेर्मो में थी, गहरे अन्धविश्वास फैले हैं जहाँ,
चाकू की धार और ताश की गड्डियों के थे वे दिन ।
और झलक रही थी फीकी सी चमक सुनहरी वहाँ,
दरवाज़े के पास पड़े हथौड़े के हत्थे पर उस छिन ।
तेरी अँगूठी वाली उँगली की छाया छलक रही थी’
वह अहाते में पड़ी थी, दक्षिण की ओर झुकी हुई ।
टहल रही थी छाया घनी वृत्ताकार पुलक रही थी,
सूर्यास्त का समय था, मन में गहरी धुकधुकी हुई ।
तू दिल में बसी, मेरी क़िस्मत, मन में छुपी हुई है,
मेरे विदा होने से पहले तू मेरे भीतर रुकी हुई है।