भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
राज़ क्या है ? / महेन्द्र भटनागर
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:48, 16 अगस्त 2008 का अवतरण
हवा सर्द है !
रात खामोश है
जिस तरह चुप तुम्हारे अधर !
बात क्या है ?
राज़ क्या है ?
कि जो सो गयी हर लहर !
दे रही नींद पहरा,
घिर गया तिमिर गहरा,
उठ रहा दर्द है !
हवा सर्द है !