भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तेरा ही आस्ताना चाहती हूँ / अलका मिश्रा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:03, 25 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अलका मिश्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तेरा ही आस्ताना चाहती हूँ
यहीं धूनी रमाना चाहती हूँ
है मेरी रूह इक गहरा समंदर
सो ख़ुद में डूब जाना चाहती हूँ
मेरी ख़ाना-बदोशी थक चुकी है
कहीं कोई ठिकाना चाहती हूँ
है तुझ से दूर जाने का ये मक़सद
तुझे नज़दीक़ लाना चाहती हूँ
जो हाथों से फ़िसलते जा रहे हैं
मैं वो लम्हे बचाना चाहती हूँ
नदी मैं हूँ तू मेरा है समंदर
बस अब तुझ में समाना चाहती हूँ
उजालों के लिए ख़ुद को जलाकर
उजालों में नहाना चाहती हूँ