Last modified on 25 जून 2019, at 13:08

आजकल प्यार कर रहे हो क्या / अलका मिश्रा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:08, 25 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अलका मिश्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आजकल प्यार कर रहे हो क्या
दिल को बीमार कर रहे हो क्या

हर तरफ़ तुम दिखाई देते हो
ये चमत्कार कर रहे हो क्या

आईना पूछने लगा मुझसे
ख़ुद को बेदार कर रहे हो क्या

शौक़ फूलों का पाल कर ऐ दिल
ज़िन्दगी ख़ार कर रहे हो क्या

तुम तो शर्तों पे प्यार करते हो
कोई व्यापार कर रहे हो क्या