आजकल प्यार कर रहे हो क्या
दिल को बीमार कर रहे हो क्या
हर तरफ़ तुम दिखाई देते हो
ये चमत्कार कर रहे हो क्या
आईना पूछने लगा मुझसे
ख़ुद को बेदार कर रहे हो क्या
शौक़ फूलों का पाल कर ऐ दिल
ज़िन्दगी ख़ार कर रहे हो क्या
तुम तो शर्तों पे प्यार करते हो
कोई व्यापार कर रहे हो क्या