भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्यार करना उसे सिखा दूँगी / अलका मिश्रा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:39, 25 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अलका मिश्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
प्यार करना उसे सिखा दूँगी
मोम, पत्थर को मैं बना दूँगी
प्यार का गुल वफ़ा की ख़ुशबू हूँ
और उसको भला मैं क्या दूँगी
फिर वो मुझ तक ही लौट आएगा
उसको वादों का वास्ता दूँगी
अपनी आँखों को अब के तोहफ़े में
उस के ख़्वाबों का सिलसिला दूँगी
मेरी जानिब वो आ गया जिस दिन
वापसी के निशाँ मिटा दूँगी