भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं भी / लैंग्स्टन ह्यूज़ / उज्ज्वल भट्टाचार्य
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:01, 26 जून 2019 का अवतरण
मैं भी
अमेरिका के गीत गाता हूँ ।
मैं हूँ काला, भाई,
जब दोस्त-अहबाब आते हैं
वे मुझे खाने के लिए रसोई में भेज देते हैं ।
लेकिन मैं हँसता हूँ,
छककर खाता हूँ,
और मज़बूत होता जाता हूँ ।
आनेवाले कल के दिन
मैं भी मेज़ पर बैठूँगा
जब दोस्त-अहबाब आएँगे ।
फिर
किसी की हिम्मत न होगी
कि मुझसे कहे,
"रसोई में जाकर खाओ ।“
साथ ही,
वे देखेंगे — कितना ख़ूबसूरत हूँ मैं
और शरमा जाएँगे...।
आख़िर मैं भी अमेरिका हूँ ।
मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य