भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बौने होते गीत / रंजना गुप्ता

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:45, 29 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= रंजना गुप्ता |अनुवादक= |संग्रह= }} {{K...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शब्दों के कँजूस कहार
जब नहीं ढो पाते
सम्वेदना की पालकी
तब गीत ठूँठ हो जाते हैं
और कविता की ज़मीन बँजर
हो जाती है
 
मगर निरँकुश दर्द की उद्दाम
बिछलन को रोक कर
हमे एक बान्ध बनाना ही होगा
वरना कतरा-कतरा बहती नदी रोक पाएगी
अपने अजन्मे शिशु के गर्भपात को

नदी का / जंगल का होना
हमारे होने से भी ज़्यादा ज़रूरी है
हमारी पीढ़ियों का ज़िक्र
तारीख़ों में तब्दील हो
उससे पहले
हमे अपनी सम्वेदना, अपना दर्द, अपना अंश
बचाना ही होगा

निपटना होगा
उन मनहूस दुराशाओं, दुरभिसन्धियों से
जो हवा पानी, नदी, जँगल, ज़मीन और पहाड़
सबके ख़िलाफ़ लामबन्द हो रही है