भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक मोर का पंख / विनय मिश्र
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:43, 6 जुलाई 2019 का अवतरण
एक मोर का पंख रखा है
बरसों पड़ी किताब में
मार कोहनी संकेतों की
अक्षर हैं बौराये
सहमे हुए अर्थ के पंछी
मगर कहांँ उड़ पाये
सदियों चलकर
सच की दुनिया
टिकी हुई है ख़्वाब में
जाने सच है या केवल
यह मौसम की है लेखी
मीठे संबंधों में अक्सर
तनातनी है देखी
रिश्ते कायम
वैसे ही हैं
कांँटे और गुलाब में
आंँखों में दिन भर की बातें
लिए टहलती शामें
बाहर चुप्पी लेकिन भीतर
चाहों के हंगामे
छवियांँ जगतीं रहीं
रात भर
यादों के मेहराब में