भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लोगों से बोले डब्‍बू जी / कुमार मुकुल

Kavita Kosh से
Kumar mukul (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:15, 16 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार मुकुल |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> लो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


लोगों से बोले डब्‍बू जी
लोकतंत्र है डब्‍बा जी

देखो कैसा सजता है
पर खाली हो तो बजता है
सो इसको अविलंब भरो
लाओ नोटों का गडडा जी

लोगों से बोले डब्‍बू जी
लोकतंत्र है डब्‍बा जी

गैंडे जैसी काया मेरी
नोटों से ही चलती है
अपने चेलों की ठटरी
उसे ही खाकर पलती है

सो अपनी हडडी का चूरा
जल्‍दी जल्‍दी डालो जी
इस डब्‍बे को भरने को
कमेटी एक बना लो जी

लोगों से बोले डब्‍बू जी
लोकतंत्र है डब्‍बा जी