Last modified on 17 जुलाई 2019, at 22:17

कर्तव्य बोध / साधना जोशी

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:17, 17 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=साधना जोशी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

स्त्रियाँ आज भी खामेष है,
कर्तव्य बोध में,
प्रगति की राह में चल पड़ी है,
लाचारी आज है
नैनों के अष्क बहते भी हैं
किन्तु छुप - छुप के ।

जोष में कमी नहीं है
सबको जगाने का हुनर रखती है
खामोषी है, लाचारी की नहीं
कर्तव्य बोध की ।

हृदय का आक्रोष प्रज्वलित होता है,
कर्तव्य बोध की षीतलता, उसे
बुझा देती है, भावो की लहरों को
वह मन में दबा लेती है ।

मर्यादा परिवार की
मर्यादाओं में सहती है
कुंठाओं, के सागर में
आषाये संजोती है ।
अनेको कुण्ठाओं की
आषाये संजोयी है
छोटी - छोटी खुसियों से

उसकी षक्ति बनी उसकी षिक्षा,
और आत्म निर्भरता,
जिसके कारण वह खामोष है,
किन्तु अपने आत्म बल के
कायम रखकर ही बढती जाती है।
जीवन की राहों में से
कर्तव्य बोध है ।