भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नमन / साधना जोशी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:12, 19 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=साधना जोशी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
काँटे भी हुआ करते है,
गुलाब के फूलों में,
किन्तु गुलाब की सुन्दरता,
कम नहीं होती, उन काँटों से ।
देव भूमि के इस जल प्रलय में,
कुछ ने काँटों की भूमिका भी निभाई है,
किन्तु सलामत रहे वे देव भूमि
और
देष के सपूत जो अपनी जान की,
बाजी लगाकर दूसरों को,
जीवन दान देते रहे हैं ।
अपने घावों को भूलकर,
दूसरों को सहारा दे रहे हैं ।
अपने घर की परवाह न करके,
दूसरों के घरों को बचा रहे हैं ।
पेट की आग को दबा कर अपनी,
औरों की भूख को मिटा रहे हैं ।
प्रकोप ही प्रकृति का,
इस की मार सबको पड़ी है ।
बुराई को याद करने वालों,
अच्छाई के फरमान को मत भूलो,
याद रखना उनके बलिदान को,
जो सबको बचाकर खुद मिट,
गये दूसरों के लिए ।
</poem