भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भावों की कीमत / साधना जोशी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:16, 19 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=साधना जोशी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अगर भाव न होते हृदय में,
तो सारा जगसूना होता ।
न माँ की ममता होती,
और न रिष्ते-नाते होते ।
दया धर्म भी छिप जाते,
न कोई अपना कहलाता ।
घर द्वार का अस्तित्व भी,
धरती पर कहीं न दिखता ।

अगर भाव न होते हृदय में,
तो सारा जगसूना होता ।
बहनों का कहीं प्यार होता,
भाई का दुलार न होता ।
कोई मित्र न होता दुनिया में,
सोचो कैसा ये जग होता ।

अगर भाव न होते हृदय में,
तो सारा जगसूना होता ।

मान मर्यादा नैतिक मूल्यों से,
धरती खाली होती ।
न देष भक्त, न वीर-जवान,
बेटा कोई न पिता होता ।

अगर भाव न होते हृदय में,
तो सारा जगसूना होता ।

आँख में आंषु नहीं होते,
किसी के दुःख मे न दिल रोता ।
मुस्कान को कहां से लाते हम,
मानव पत्थर जैसा होता ।

अगर भाव न होते हृदय में,
तो सारा जगसूना होता ।

कीमत पहचानों भावों की,
इसको विकसित करना है ।
इसीलिए समाज के साथ में,
हमको भी घुलना मिलना है ।

अगर भाव न होते हृदय में,
तो सारा जगसूना होता ।