भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अम्मा मेरी / संजय पंकज

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:01, 21 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संजय पंकज |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGeet}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जल्दी से तुम आना कहकर
उमड़े भाव दबाती है!
भोली-भाली अम्मा मेरी
मुझपर जान लुटाती है!

चहल पहल में जाने कैसे
हर दिन मैं खो जाता हूँ
माँ के हँसते दृग में आँसू
अनजाने बो जाता हूँ

धीरे से धरकर धीरज वह
रोज मुझे समझाती है!
अच्छी सच्ची अम्मा मेरी
दिल उलझे सुलझाती है!

अंबर की जुल्मी आफत को
उसको सहना पड़ता है
धरती है आधार सभी की
माँ को कहना पड़ता है

आने जाने मिलने जुलने
वालों को बतलाती है!
सीधी साधी अम्मा मेरी
अपना भाव छुपाती है!

कब सोती कब जगती अम्मा
पता नहीं चल पाता है
उसके हिस्से का सचमुच क्या
जीवन में पल आता है

सोते जगते किसका-किसका
वह तो ध्यान लगाती है!
भोली भाली अम्मा मेरी
मुझ पर जान लुटाती है!